अर्थव्यवस्था को आगे खींचने वाले सबसे अहम सेक्टरों में एक ऑटो सेक्टर की ख़ुद रफ़्तार थम गई है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने बिक्री में 33.5% की गिरावट दर्ज की. दो साल में ये उसकी सबसे बड़ी गिरावट है. सभी कंपनियों ने अपने मासिक आंकड़े जारी किए जिसमें मारुति की घरेलू बिक्री में 35% की गिरावट आई जो दो दशक में सबसे ज़्यादा गिरावट है. महिंद्रा में 12%, Bajaj और Escorts 13-13% और अशोक लेलैंड की बिक्री में 29% की गिरावट आई.