ऑटो सेक्‍टर की रफ्तार को लगा ब्रेक, सैकड़ों डीलरशिप बंद हुईं

  • 2:25
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2019
अर्थव्यवस्था को आगे खींचने वाले सबसे अहम सेक्टरों में एक ऑटो सेक्टर की ख़ुद रफ़्तार थम गई है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने बिक्री में 33.5% की गिरावट दर्ज की. दो साल में ये उसकी सबसे बड़ी गिरावट है. सभी कंपनियों ने अपने मासिक आंकड़े जारी किए जिसमें मारुति की घरेलू बिक्री में 35% की गिरावट आई जो दो दशक में सबसे ज़्यादा गिरावट है. महिंद्रा में 12%, Bajaj और Escorts 13-13% और अशोक लेलैंड की बिक्री में 29% की गिरावट आई.

संबंधित वीडियो