ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का संकट गहराता जा रहा है. देश में हर तरह की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुक़ाबले काफ़ी घट गई है. इस हफ़्ते जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कारों की बिक्री इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच 29 फीसदी से ज़्यादा घट गई है. नतीजा ये हुआ है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना उत्पादन लगातार घटाती जा रही हैं क्योंकि बाज़ार में मांग ही काफ़ी कम हो गई है. इस वजह से साढ़े तीन लाख से ज़्यादा अस्थायी और दिहाड़ी मज़दूरों की नौकरियां जा चुकी हैं. इस संकट का सबसे बुरा असर ऑटो पार्ट्स बनाने वाली छोटी कंपनियों पर पड़ा है जिनके पास ऑर्डर्स आने लगभग बंद हो गए हैं. एनडीटीवी ने फ़रीदाबाद में एक ऑटो पार्ट्स की एक फैक्टरी का दौरा किया जहां ऑर्डर्स 80% से 85% तक गिर गए हैं.