तमिलनाडु के चेन्नई में राजी अशोक नाम की ऑटोरिक्शा ड्राइवर का एक कार्य इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, राजी अशोक महिलाओं और बुजुर्गों को मुफ्त सवारी प्रदान करती हैं. 50 वर्षीया ड्राइवर पिछले 23 सालों से ऑटो चला रही हैं. वह अपने पति के साथ केरल से तमिलनाडु चली आई, जो एक ऑटो चालक भी हैं. बीए ग्रेजुएट राजी अशोक ने कहा कि मैं पिछले 23 सालों से ऑटो चला रही हूं. मैं छात्राओं, बुजुर्गों और महिलाओं को मुफ्त सवारी देती हूं. इमरजेंसी केस में अस्पतालों को भी मुफ्त सवारी देती हूं.
(Video Credit: ANI)