कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canada PM Justin Trudeau) की ओर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर संगीन आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों की सरकारों के बीच तल्खी बढ़ गई है. अब कनाडा में रहने या वहां की यात्रा करने वाले भारतीयों और भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इधर, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 'गंभीर आरोप' पर अपनी चिंता व्यक्त की है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ ने चिंता व्यक्त की और अपने कनाडाई समकक्ष के साथ चर्चा की.