Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब जिसकी मृत्यु 1707 में हुई वो सियासत में फिर से जिंदा हो गया है और पिछले कुछ दिनों से लगातार जिंदा है। सियासी तौर पर उसे कब्र से निकाला गया है और उसकी कब्र को तोड़ने और हटाने की मांग हो रही है। औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के संभाजी नगर में है। हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि उसे हटाया जाए। उस पर बुलडोजर चलाने की भी मांग हो रही है। अब हिंदू संगठनों की मांग को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। विपक्ष इसे फालतू का मुद्दा बता रहा है। महाराष्ट्र के सीएम कह रहे हैं कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले विचारों को कुचल देंगे।