Aurangzeb History In Hindi: अपनी सनक और नफरत की आग में बेइंतहा ख़ून-.खराबा और .कत्ले आम मचाने वाला औरंगजेब (Aurangzeb) अपनी ज़िदगी की आख़िरी दिनों में अपने आप से हीं नफ़रत करने लगा था.मृत्यू शय्या पर पड़े औरंगजेब ने आख़िरी वक़्त में अपने बेटे आजम शाह और मोहम्मद कमबख्श को ऐसे कई ख़त लिखे थे जिससे ना सिर्फ उसकी बेबसी बयां होती है. बल्कि ये भी ज़ाहिर होता है कि अपनी ही लगाई आग में वो किस कदर जल रहा था. दरअसल इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) की धूम मची है. फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji maharaj) के बड़े बेटे संभाजी महाराज (Sambha ji maharaj) की वीरता, साहस और उनके बलिदान की प्रेरक कहानी दिखाई गई है.साथ ही दिखाई गई है मुग़ल शासक औरंगजेब Mughal ruler Aurangzeb) की क्रूरता की दिल दहला देने वाली दास्तां.