कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश को अपनी चपेट में लेते जा रही है. संकट के ऐसे वक्त पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर मरीजों को ठीक करने में जुटे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इनसे बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे. बिहार के नालंदा औरंगाबाद, मोतिहारी में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है.