पांच राज्यों में हुए चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. क्या कांग्रेस अब बीजेपी को 2019 में चुनौती देने को तैयार है? क्या ये चुनाव राहुल गांधी को पहले से बेहतर स्थापित करेंगे? क्या प्रधानमंत्री मोदी के लिए विकास और अच्छे दिन की बात पहले से बहुत कमज़ोर हो रही है? क्या इन चुनावों के नतीजे फिर से किसी नए गठबंधन की तस्वीर बनाएंगे? हालांकि इन चुनावों के लिए बीजेपी के ज़िम्मेदार नेता शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और रमन सिंह हैं. लेकिन ये उत्तर भारत के सबसे बड़े चुनाव हैं, क्या इनका असर यूपी में पड़ेगा? 11 तारीख को इन चुनावों के नतीजे आएंगे.