उम्‍मीदवारों के दल-बदल से पार्टियां चिंतित, कोई धार्मिक शपथ दिलवा रही तो कोई भरवा रही हलफनामा

  • 4:11
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2022
चुनावी मौसम में सभी पार्टियां अपने उम्‍मीदवारों को लेकर के बेहद सतर्क हैं कि वो दल न बदल लें. खासतौर पर गोवा और मणिपुर में सभी दल इस बारत को लेकर के बहुत ही सतर्क हैं कि कहीं उनका उम्‍मीदवार जीतने के बाद पार्टी बदलकर दूसरे दल में शामिल न हो जाए. यही कारण है कि कोई पार्टी अपने उम्‍मीदवारों को धाार्मिक शपथ दिलवा रही है तो कोई हलफनामा भरवा रही है.

संबंधित वीडियो