पूर्वोत्तर राज्य असम में पिछले साल बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. राज्य के कुछ हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है. अरुणाचल प्रदेश और असम में हुई भारी बारिश के असर से धीमाजी जिले में रविवार को काफी बारिश हुई, जिसके बाद जियाधल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. धीमाजी जिले के 21 गांवों में बारिश का पानी बाढ़ का रूप ले चुका है. वहां 10 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं.