NDTV के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मणिपुर के संकट को लेकर कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं, लेकिन मणिपुर, अरुणाचल और नागालैंड में कुछ जनजातीय मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो तिहाई हिस्से में आप जमीन नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन जो दो तिहाई हिस्से में है वो कहीं भी जमीन खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर राज्य जानता है कि मेरी सीमा कहां है, लेकिन इस बारे में पूर्वोत्तर के राज्यों को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर राज्यों की सीमा को तय नहीं किया गया.