NDTV के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से स्थिति में सुधार के लिए हमें समुदायों से बातचीत करने की जरूरत है. आज हर कोई भारत सरकार से बात कर रहा है, लेकिन वे एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. इसलिए हमें अगले कदम पर जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ लोग कह रहे हैं कि एक व्यक्ति की एक यात्रा से समस्या सुलझ जाएगी. यह आसान नहीं है. वो लोग यहां के हालात को लेकर जागरूक नहीं है.