काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 31 अगस्त को वन कर्मचारियों द्वारा एक 10 दिन के नर गैंडे के बछड़े को बचाया गया था. गैंडे के बच्चे को मिहिमुख हाइलैंड के पास सेंट्रल रेंज के किनारे से बचाया गया था. कमजोर बछड़े को स्थिरीकरण और पुनर्वास के लिए सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन एंड कंजर्वेशन भेजा गया है. बछड़े को उसकी मां से मिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है. (Video Credit: ANI)