हाल में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति को हरी झंडी दी है. इसमें जस्टिस के एम जोसेफ़ को वरिष्ठता के क्रम में तीसरे नंबर पर रखा गया है.जिससे नाराज़ सुप्रीम कोर्ट के जज आज चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा से मिलेंगे.वहीं इस मामले पर सरकार की ओर से भी सफ़ाई आई है. सूत्रों के मुताबिक़ सरकार का कहना है कि जस्टिस के एम जोसेफ़ बाक़ी के दो जजों जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत शरण के मुक़ाबले हाइकोर्ट के चीफ़ जस्टिस पहले बन गए.