टाउनहॉल कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर चर्चा करते हुए कहा दिल्ली का अपना खुद का प्रदूषण हैं, यहां बड़ी संख्या में गाड़ियां चलती हैं, दिल्ली में कई इंडस्ट्रीज हैं. गर्मी के दिनों में यह प्रदूषण ऊपर निकल जाता है लेकिन सर्दियों में यह नीचे ही रह जाता है, जिसकी वजह से दिल्ली गैस चैंबर की तरह हो जाती है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदूषण कम हुआ है लेकिन अक्टूबर-नवंबर के महीने में पराली की वजह से और बाद में सर्दियों की वजह से यह बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि इस पर भी काबू पाया जाएगा.