दिल्ली में शराब घोटाला के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे, तो यह देश में बहुत गलत चलन स्थापित करेगा.