Arunachal Pradesh Election Results: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम (Sikkim) में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की वोटिंग आज यानी 2 जून को शुरू हो गई है. अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया गया था. बता दें कि पहले दोनों सीटों पर 4 जून को वोटिंग होनी थी लेकिन बाद में बाद में तारीखों को संशोधित कर दिया गया क्योंकि उनकी विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने कहा था कि वोटों की गिनती 2 जून को होगी, ताकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने तक चुनाव के नतीजे साफ हो जाएं. अरुणाचल प्रदेश में 50 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही दस विधानसभा सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है. भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.