राममंदिर के लिए फाइनल हुई अरुण योगीराज की मूर्ति, पत्नी और मां को भी नहीं दिखाई

  • 3:20
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2024

अरुण योगी राज की चर्चा हर ज़ुबान पर है, हो भी क्यों न, देशवासियों के रोम रोम में बसने वाले राम की ऐसी मूर्ति उन्होंने तराशी है.  कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मन्दिर में उनकी ही बनाई हुई बाल राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज जितना गर्व ख़ुद की कला पर अरुण  योगी राज  को होगा उतनी ही खुश उनकी मां भी हैं. अरुण योगीराज की मां  सरस्वती ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, काश उसके पिता जीवित होते तो बहुत खुश होते. पूरी दुनिया मेरे बेटे की कला को देखेगी.

संबंधित वीडियो