Artificial Intelligence: आज के समय में AI काफी चर्चा में है. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तमाम देश कोशिश कर रहे हैं. आगे आने वाले समय में ये लोगों की जिंदगी बदलने की क्षमता रखता है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट' (AI Action Summit) की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जानें ये समिट भारत के लिए क्यों खास है और AI से भारत को क्या हासिल होगा.