प्रोफेसर अच्युता सामंत ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग क्या है. उन्होंने कहा कि, शिक्षा, स्वास्थ्य समाजसेवा 31 साल से कर रहा हूं. यह सबसे अच्छा है देने की कला. इसकी 2013 में स्थापना की थी, इसका विश्व भर में प्रचार-प्रसार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग का मतलब कोई आर्थिक मदद करना नहीं है. यह मदद किसी भी स्वरूप में दी जा सकती है. यह लोगों के बीच शांति, सुख और सद्भाव बनाने के लिए है.