ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए देश में पहली बार एक खास तरह का टेंट बनाया है. इसमें दो बेड और सभी जरूरी चिकित्सा उपकरण रखे जा सकते हैं. टेंट काफी मजबूत है और वाटरप्रूफ है. इसमें वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रखा गया है. टेंट को सैनिटाइज करना काफी आसान है. दूर-दराज इलाकों में आपातकालीन हालातों में मरीजों के इलाज के लिए इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.