प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 9 साल के समय को हम सांस्कृतिक पुनरुत्थान का कालखंड कह सकते हैं. इस काल खंड में कई गुमनाम नायकों की पहचान की गई. ये ऐसे नायक थे जिन्हें इतिहास में महत्व मिलना चाहिए था लेकिन आजादी के बाद की सरकारों को वो नाम ठीक नहीं लगे. जिस महत्व के वो हकदार थे उनको वो नहीं मिला. इन नामों में दो बड़े नाम हैं- सरदार वल्लभ भाई पटेल और दूसरे बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर.