गाजा का एकमात्र बिजली प्लांट बंद पड़ा है. 5 में से 3 वाटर प्लांट्स ने भी काम करना बंद कर दिया है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां अंधेरे में सिर्फ बम के धमाकों और रॉकेट दागे जाने के बाद आसमान में आग के गोला देखे जा सकते हैं. इजरायली मंत्री ने कहा है कि गाजा जब तक बंधक बनाए गए इजरायलों को छोड़ नहीं देता, तब तक उसे बिजली-पानी नहीं मिलेगा. पूर्व राजदूत प्रभु दयाल ने बताया क्या इन्हें राहत मिलेगी?