क्या महंगी शराब के नाम पर लोगों को सस्ती और घटिया शराब पिलाई जा रही है?

  • 3:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2023
क्या दिल्ली और एनसीआर के बारों में महंगी शराब के नाम पर लोगों को सस्ती और घटिया शराब पिलाई जा रही है. नोएडा आबकारी विभाग की टीम ने नोएडा के गार्डन गेलेरिया माल के clinque बार में छापा मारा तो वहां महंगी शराब की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब भरी जा रही थी और उसे महंगी और ब्रांडेड शराब बताकर ग्राहकों को परोसकर अच्छा खासा पैसा ऐंठा जा रहा था. बार का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. 

संबंधित वीडियो