कर्नाटक में कुछ ही महीनों में चुनाव है और आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. विवाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल में आतंकवादी विचारधारा के लोग हैं और कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है. इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने और भी आगे जाते हुए बीजेपी को आतंकवादी संगठन बता दिया. बीजेपी ने तुरंत कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब दिया.