Archana Devi Life Story: क्रिकेटर अर्चना देवी को लोग देते थे ताने लेकिन अब सब बदल गया है

भारतीय महिला U-19 टीम ने इसी साल 29 जनवरी को खेले गए टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से आने वाली स्टार खिलाड़ी अर्चना देवी से एनडीटीवी ने बातचीत की है. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अर्चना ने तीन ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. अर्चना का बचपन संघर्षो से भरा रहा है. कैंसर की बीमारी के वजह से अर्चना के पिता का निधन हो गया था, लेकिन अर्चना ने परिवार और अपने शानदार करियर के लिए कठिन परिस्थितियों का डट कर मुकाबला किया