"जब मैं कुछ नहीं थी तो कोई सपोर्ट नहीं करता था" : अर्चना देवी ने बताई अपने संघर्ष की कहानी

अंडर-19 क्रिकेट की स्‍टार खिलाड़ी अर्चना देवी ने एनडीटीवी कॉन्‍क्‍लेव में कहा कि मेरे पिता नहीं थे, जब मैं 3 साल की थी तो उनका निधन हो गया था. ऐसे में समस्‍याएं बहुत थीं. लेकिन मेरी मां का सपना था कि मैं खेलूं और आगे बढूं. अर्चना देवी ने कहा कि सब खेलते हैं लेकिन मुझे अपनी मां के लिए खेलना था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि स्‍ट्रगल सभी की लाइफ में होती है, किसी को कोई नहीं होता तो कोई सपोर्ट भी नहीं करता है. उन्‍होंने कहा कि जब मैं कुछ नहीं थी तो कोई सपोर्ट नहीं करता था. 

 

संबंधित वीडियो