प्राइम टाइम : फिर से अरावली में बस रहे हैं जंगल, लेकिन अतिक्रमण रोकना जरूरी

  • 33:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2017
दिल्‍ली से सटे अरावली के पहाड़ों के बारे में हम यही सुनते रहे हैं कि खनन माफिया और बिल्‍डरों ने उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. लेकिन उसे करीब से नहीं देखने के कारण उन समस्‍याओं को पढ़ते हुए भी उनके साथ लोगों का एक रिश्‍ता बन नहीं पाया. इंडिया फोटो आर्काइव फाउंडेशन और iamgurgaon की अरावली को बचाने की मुहिम का असर भी दिखने लगा है. अरावली में फिर से जंगल बस रहे हैं और अगर जंगल होंगे तो पशु पक्षी भी आ जाएंगे.

संबंधित वीडियो