Apple Siri Case: Hey Siri...ये करो, Hey Siri...वो करो... Apple डिवाइस में डिजिटल असिस्टेंट Siri के आदी हो चुके लोग जरा इस खबर को ध्यान से देख लें. क्योंकि अगर आपने ये खबर नहीं सुनी तो हो सकता है कि आपकी चहीती Siri...आपकी सारी बातों को रिकॉर्ड कर अपने असली मालिक Apple तक पहुंचाए और वहां से आपका डेटा किसी थर्ड पार्टी को बेच दिया जाए.