Manali Flash Floods: हिमाचल प्रदेश के मनाली में मनालसू नदी और ब्यास नदी के उफान ने भारी तबाही मचाई है। मनालसू नदी के एक तरफ जंगल सुरक्षित रहे, जबकि दूसरी तरफ ओल्ड मनाली में सड़कें, दुकानें और पुल बर्बाद हो गए। आखिर पहाड़ों में बार-बार आपदा क्यों? रवीश रंजन शुक्ला की इस खास रिपोर्ट में देखिए कैसे ओल्ड मनाली में 60 से ज्यादा दुकानें और पंचायत घर बाढ़ की भेंट चढ़ गए, जबकि जंगल प्राकृतिक संतुलन के कारण बचे रहे