भारत में एप्पल (Apple) के कारोबार में रिकॉर्ड बिक्री हुई है. भारत में एप्पल का कारोबार 8 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. पिछले एक साल में इसमें क़रीब 33 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। एप्पल की बिक्री बढ़ने में सबसे ज़्यादा योगदान आईफ़ोन (iPhone) का है जो आधे से अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये कंपनी के भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश का नतीजा है. विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि बिक्री बढ़ना इस बात को दिखाता है कि कंपनी चीन के बाज़ार के अलावा भी अपनी बिक्री बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है। एप्पल फिलहाल अपने 14 फ़ीसदी उत्पाद भारत में बना रही है.