आईफोन को भारत में बनाने की तैयारियां हो रही हैं. ऐपल ने चेन्नई से इसकी शुरूआत की है और कंपनी ने भविष्य में बड़ी योजना पर काम करने के संकेत दिए हैं. ऐपल अपने फोन फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में बना रहा है. ऐपल अपनी उत्पादन क्षमता को भारत में आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ाना चाहता है. ऐपल विस्ट्रॉन के साथ भारत में किफायती आईफोन एसई बना रहा है. कंपनी भारत को बड़ा उत्पादन केंद्र बनाकर दूसरे देशों में अपने प्रोडक्ट्स को निर्यात भी कर सकता है.