रेलवे की भारत गौरव स्कीम में IRCTC के अलावा सात और आपरेटरों ने दिलचस्पी दिखाई
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2022 06:28 PM IST | अवधि: 2:35
Share
रेलवे की प्राइवेट आपरेटरों के जरिए ट्रेनों को दौड़ाने की योजना अब तक ठीक तरह से ट्रैक पर नहीं आ पाई है. अब रेलवे की नई कड़ी में भारत गौरव स्कीम है. इसमें आईआरसीटीसी के अलावा सात और आपरेटरों ने दिलचस्पी दिखाई है.