सच की पड़ताल : अनुराग ठाकुर ने कहा- "भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा"
प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2022 08:30 PM IST | अवधि: 16:22
Share
अहमदाबाद में काफी समय पहले से ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए तैयारी शुरू चुकी है. अब अनुराग ठाकुर ने भी कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेगा.