बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और एन-श्रीनिवासन की रस्साकशी खुलकर सामने आ गई है। कल शाम से अनुराग ठाकुर के बुकी के संबंधों को लेकर मीडिया में ख़ूब हेडलाइन्स बनीं। यह इल्ज़ाम उन पर आईसीसी की ओर से लगाए गए थे। अब अनुराग ने श्रीनिवासन को एक चिठ्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कि आईसीसी ने बिना सच्चाई जाने उन पर इल्ज़ाम लगा दिए हैं।