फिल्मकार अनुराग कश्यप (Filmmaker Anurag Kashyap) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) के ठिकानों पर गुरुवार को भी आयकर की छापेमारी (Income Tax Raid) हो रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, पुणे और हैदराबाद में छापे मारे जा रहे हैं. फिल्म प्रोडक्शन की कमाई घोषित आय से ज्यादा बताई गई है. कंपनी के अधिकारी 300 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाए हैं. प्रोडक्शन हाउस के शेयरों के लेन-देन में हेर-फेर है. प्रमुख अभिनेत्री को 5 करोड़ कैश मिलने के सबूत बरामद हुए हैं. तलाशी के दौरान 7 बैंक लॉकर मिले हैं. इस पर जांच जारी है. वहीं, इस मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के अलावा विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग साल 2018 में बंद हो चुके फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी कर रही है.