बिहार लैंड सर्वे को लेकर ज़मीन मालिक कई तरह के सवालों के जवाब तलाश रहे हैं। परेशानी उन लोगों की ज़्यादा है, जिनकी पुरखों की ज़मीनों का मौखिक बंटवारा हुआ था और दस्तावेज़ मौजूद नहीं हैं। बिहार के अलग-अलग ज़िलों में प्रशासन के अधिकारी ऐसी सभी समस्याओं के निपटारे में लगे हैं। एनडीटीवी इस सिलसिले में लगातार खबरें दिखाता रहा है। हमारी सीरीज़ है बिहार जमीन सर्वे की एबीसीडी- देखिए इसका तीसरा पार्ट।