भारत के मून मिशन पर दुनियाभर की निगाहें टिकी है. कल शाम को चंद्रयान-3 चांद की सतह पर लैंड करेगा. हालांकि लैंडिंग के लिए वैकल्पिक दिन की भी व्यवस्था की गई है. मणिपुर में दो नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी गई है. टमाटर के बाद अब प्याज की बढ़ती कीमत का डर भी सता रहा है. पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुके हैं.