Haryana Elections में JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक Ramniwas Surjakhera ने भी दिया इस्तीफा

  • 2:03
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

हरियाणा में जेजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है, जेजेपी के पांचवे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है, इससे पहले अनूप धानक, ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली और रामकरण काला छोड़ चुके हैं पार्टी, रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की पहले ही जेजेपी ने स्पीकर के सामने लगाई हुई है याचिका, बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में किया था प्रचार, अब बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

संबंधित वीडियो