अफगानिस्‍तान दूतावास बंद करने की क्‍यों की गई घोषणा? जानिए क्‍या है पूरा मामला 

  • 4:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्‍तान की सरकार के समय नियुक्त नुमाइंदों की तरफ से भारत में अफगानिस्‍तान दूतावास को स्थायी रुप से बंद करने का ऐलान कर दिया है. दूतावास के लेटरहेड पर जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार की तरफ से मिल रही चुनौतियों की वजह से 23 नवंबर से ये दूतावास काम नहीं करेगा. 30 सितंबर को दूतावास का कामकाज रोकने का ऐलान किया गया था. इस उम्मीद में कि भारत सरकार राजनयिकों के वीजा की अवधि बढ़ाएगी लेकिन आठ हफ्ते बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ. बयान में ये भी कहा गया है कि भारत और तालिबान सरकार दोनों तरफ से दबाव के चलते दूतावास को चलाना मुश्किल हो गया था. 
 

संबंधित वीडियो