इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान की सरकार के समय नियुक्त नुमाइंदों की तरफ से भारत में अफगानिस्तान दूतावास को स्थायी रुप से बंद करने का ऐलान कर दिया है. दूतावास के लेटरहेड पर जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार की तरफ से मिल रही चुनौतियों की वजह से 23 नवंबर से ये दूतावास काम नहीं करेगा. 30 सितंबर को दूतावास का कामकाज रोकने का ऐलान किया गया था. इस उम्मीद में कि भारत सरकार राजनयिकों के वीजा की अवधि बढ़ाएगी लेकिन आठ हफ्ते बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ. बयान में ये भी कहा गया है कि भारत और तालिबान सरकार दोनों तरफ से दबाव के चलते दूतावास को चलाना मुश्किल हो गया था.