उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर एक साल होने को है लेकिन अब तक सिर्फ इस मामले में 18 लोगों की गवाही हुई है, जबकि इस पूरे केस में 97 लोगों की गवाही होनी है. वहीं, इस केस में सरकारी वकील को भी अंकिता के माता-पिता की अपील पर सरकार ने बदल दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 सितंबर 2023 को कोटद्वार के सेशन कोर्ट में होनी है. दरअसल, 18 सितंबर 2022 को पौड़ी के यमकेश्वर के वनंतारा रिसॉर्ट में अंकिता की हत्या कर शव शक्ति नहर में फेक दिया था.