देहरादून के रहने वाले अंकित सकलानी लापता, परिवार वाले कंपनी पर लगा रहे आरोप

  • 11:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2023
अंकित सकलानी पिछले कई दिनों से लापता हैं. उनके परिवार वाले देहरादून में रहते हैं. सभी इस बात की आशा में हैं कि कब उनकी खबर मिल पाए लेकिन अभी फिलहाल कोई ऐसी खबर नहीं मिल पा रही है कि अंकित सकलानी कहां पर हैं. हालांकि वह नौकरी के सिलसिले से बाहर गए थे और तुर्की से उनका जो ship है वह Russia जाना था लेकिन फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा.

संबंधित वीडियो