Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि पहले उनके बयान को सुनकर मैं सदमे में थी और अगर मैं वहां होती और मेरे बस में होता, तो अनिरुद्दाचार्य के मुंह पर कालिख पोत देती. धर्म की आड़ में कुछ लोग इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं.