Anganwadi Problem: अपने भवन न होने से हज़ारों आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के कगार पर, किराए के पैसा नहीं

  • 5:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

मध्यप्रदेश में नौनिहाल किराए के भवनों में पढ़ने और सीखने को मजबूर है,प्रदेश में 25 हज़ार से ज़्यादा आंगनवाड़ी किराए के भवनों पर चल रही है,इनमें से कई आंगनबाड़ियों में समय पर किराया आता भी नहीं है,कई को तो बंद करने की नौबत तक आ गयी है,राजधानी भोपाल में ही आधे से ज़्यादा आंगनबाड़ी किराए पर है,महीने का बस दो से चार हज़ार किराया मुश्किलों से पहुंच रहा है,वजह ये ये भी है कि विभाग के पास केंद्र संचालित करने के लिए खुद के भवन नहीं हैं

संबंधित वीडियो