Adani Group की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani Green Energy Ltd.) पर अमेरिका में लगे बेबुनियाद आरोपों को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने कहा है कि जब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. ये मामला आंध्र प्रदेश में बिजली आपूर्ति से जुड़ा है, जिसमें तय नियमों के अनुसार अदाणी ग्रीन को कॉन्ट्रैक्ट मिला है.