आनंद बख्शी को उन गीतकारों में गिना जाता है जिनके गाने आज भी सदाबहार हैं. आनंद साहब के ऐसे ही एक गाने का जिक्र यहां किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 50 अंतरे लिखकर दे दिए थे. यह गाना फिल्म बेताब का है जिसे संगीत दिया था पंचम दा ने. जानिए कौनसा था यह गाना और क्यों लिखे गए थे इसके लिए जरूरत से ज्यादा अंतरे.
इसी तरह के और गीत-संगीत से जुड़ी बातें जानने के लिए देखते रहिए बॉलीवुड गोल्ड.