पहलगाम और आसपास के इलाकों में बदला मौसम, बेताब वैली में मई में पड़ रही बर्फ 

गर्मियों में जहां तपती गर्मी पड़ती थी, वहां पर इस बार बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए गए सैलानी ठंड से बच रहे हैं. जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम और आसपास के इलाकों में मौसम बदला-बदला सा है. बेताब वैली में मई में ही बर्फ पड़ गई है. हिमाचल के कई पहाड़ों पर भी मौसम बदला हुआ है.