Bollywood Gold : आज बात सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' की, जिसने उन्हें स्टार बना दिया

  • 9:34
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2023
साल 1983 में फिल्म'बेताब' आई. इसमें एक गाना था जिसके बाोल थे, "जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे". ये गाना सनी देओल और अमृता सिंह पर फिल्माया गया था. इस गाने ने खूब धूम मचाई थी. सनी देओल की यह पहली फिल्म थी, जिससे सनी स्टार बनकर उभरे. 'बेताब' का निर्देशन किया था राहुल रवैल ने और इसका संगीत दिया था आरडी बर्मन ने और गीत लिखे थे आनंद बक्षी ने. 

संबंधित वीडियो