खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देकर जिस बाइक से भागा था, वो बरामद हो गई है. पंजाब पुलिस ने जालंधर के दारापुर इलाके से भगोड़े अमृतपाल सिंह की बाइक को बरामद किया है. हालांकि, अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है, वो फरार है. पंजाब पुलिस की कई टीमें हर उस संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही हैं. अमृतपाल सिंह, पुलिस की भारी-भरकम टीम को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया था, जिसे लेकर कोर्ट ने भी पंजाब पुलिस को फटकार लगाई थी.