अमिताभ बच्‍चन ने अवधी में ट्विटर की ली क्‍लास, जानिए बिग बी क्‍यों हुए लाल-पीले

  • 17:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023
एलन मस्‍क वो नाम बन गए हैं, जो हमेशा से ही विवादों में रहे हैं. एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद तो विवादों बहुत लंबी लिस्‍ट है. कभी वॉशबेसिल लेकर ट्विटर पहुंच जाते हैं तो कभी बहुत बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को हटा देते हैं. ऐसे में हम पूछना चाहते हैं कि आखिर में मस्‍क चाहता क्‍या है? बाद में जिन कर्मचारियों को निकाला गया, उन्‍हें वापस रख लिया. मन नहीं भरा तो उन्‍हें भी हटा दिया. फिर ट्विटर पर से ब्‍लू टिक हटाने की शुरुआत कर दी. 
 

संबंधित वीडियो